HomeबिहारKajal Raghwani News: विवादों में घिरे ट्रेडिंग स्टार , काजल राघवानी ने...

Kajal Raghwani News: विवादों में घिरे ट्रेडिंग स्टार , काजल राघवानी ने खेसारी पर एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप लगाया 

भोजपुरी का ट्रेडिंग स्टार विवादों में घिर चुके हैं क्योंकि भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव के बारे में गंभीर आरोप लगाया सभी आरोप चौकाने वाले हैं जरा आप भी देखिए क्या है खेसारी लाल पर आरोप.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेंडिंग स्टार और हिट मशीन के नाम से मशहूर अभिनेता खेसारी लाल विवादों में फस चुके हैं उनके बारे में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं काजल राघवानी एक इंटरव्यू में कहा कि जैसा खेसारी लाल ऑन स्क्रीन दिखते हैं वह वैसे बिल्कुल भी नहीं है , काजल राघवानी इतने दिन तक चुप रहने की वजह भी बताया कहा कि मेरे चुप रहने की वजह सिर्फ और सिर्फ मेरी फैमिली थी बस फैमिली के चलते मैं अब तक चुप थी लेकिन अब चुप नहीं रहूंगी. 

खेसारी और काजल कितने सालों तक रिलेशन में थे और क्यों हुआ ब्रेकअप 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी 5 साल तक रिलेशन में थे , इसकी खबर पूरे इंडस्ट्री को है , काजल ने कही मैं 5 साल तक उनके साथ रही लेकिन मैं लोगों को कभी पता नहीं चलने दी ,जो कुछ हम लोगों के बीच हुआ वो जानते हैं और मैं जानती हूँ कि ब्रेकअप क्यों हुआ , काजल ने आगे कहा मैं उनके साथ में लॉयल थी लेकिन खेसारी लाल लॉयल नहीं थे काजल ने आगे बताया कि मुझे वह पब्लिक में बदनाम कर रहे थे लेकिन मैं चुप रही उन्होंने हर बार मुझे ट्रोल किया और खुद को सही बताया इतना ही नहीं उन्होंने सारी लड़कियों को गलत बताया. 

पर्दे के सामने वो जो दिखते हैं वह बिल्कुल नहीं है

काजल ने आगे कहा कि जैसे वो परदे के सामने दिखते हैं वैसे वो बिल्कुल नहीं है मैं बस अपने फैमिली के चलते चुप थी काजल ने बताया कि जब भी वह किसी लड़की को पटाते हैं तो इमोशनल ड्रामा करते हैं अपनी बीवी की बुराई करते हैं कहते हैं कि कुत्ता की तरह ट्रीट करती है उनको घर का सदस्य तक नहीं समझती पत्नी और बच्चों दोनों को सिर्फ मेरे पैसों से प्यार है लेकिन काजल ने खेसारी की बीवी का तारीफ किया कहा कि अगर वह ऐसे इंसान को झेलती है तो वह अच्छी है.

लड़कियों की अश्लील तस्वीर रखने का आरोप 

काजल राघवानी ने आगे कहा कि  उनकी टीम एक नंबर की घटिया है खेसारी लाल लड़कियों से वीडियो कॉल बात करते हैं लड़की वीडियो कॉल पर न्यूड रहती है और उसका स्क्रीनशॉट लेकर रखते हैं खेसारी की टीम के बारे में कहा कि उनकी टीम भी घटिया है वह लड़कियों को खेसारी लाल यादव के पास भेजने का काम करते हैं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें