Manvi chugh Biography: भारतीय अभिनेत्री मानवी चौघ का जन्म 15 फरवरी 1994 को मुंबई महाराष्ट्र के एक साधारण परिवार में हुआ था यह अपने प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई मुंबई से ही प्राप्त की इन्होंने अपने परिवार के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है परंतु इनका जन्म मुंबई में ही हुआ है हालांकि यह अभी तक अविवाहित है और नहीं किसी से अफेयर करती हैं भारतीय अभिनेत्री मानवी की उम्र 2025 में 31 वर्ष हो रही है और इनका सिंह राशि है
Table of Contents
मानवी चौघ एक भारतीय अभिनेत्रीमॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अधिकतर वेब सीरीज और टेलीविजन धारावाहिक मैं अभी नयन करती हैं मानवी तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इश्कबाज, यह है मोहब्बतें, देव आनंद आदि अन्य धारावाहिकों में काम कर चुकी है परंतु अब अधिकतर वेब सीरीज में ही अभीनयन करती है मानवी टीवी, मूवी, वेब सीरीज, आदि में काम करने के लिए एपिसोड का 5 से 10 लाख रुपए लेती है हालांकि उनके पास 2024 तक कुल संपत्ति 4 से 5 करोड़ रुपया है