Sayna Khatri biography: शायना खत्री एक भारतीय अभिनेत्री और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अधिकतर वेब सीरीज में काम करती है यह सीनेप्राइम, प्राइमप्ले, एमएक्स प्लेयर, उल्लू जैसे विभिन्न ओटीपी प्लेटफार्म पर काम किया है इन्होंने कर्जदार, पगलेट 2, काम पुरुष और पहरेदार जैसी वेब सीरीज में काम कर दर्शकों के बीच लोकप्रिय है शायना खत्री अपनी करियर की शुरुआत 2022 में एमएक्स प्लेयर की फिल्म बदचलन से की, शायना खत्री को सनाया खत्री के नाम से भी जाना जाता है इनकी उम्र अभी करीब 29 वर्ष हो रही है
शायना खत्री (Sayna Khatri) का जन्मचंडीगढ़के पंजाब में 7 दिसंबर 1995 को हुआ था पर इन्होंने अपनी फिल्मी करियर को बढ़ाने के लिए मुंबई महाराष्ट्र चली गई शायना खत्री अपनी पढ़ाई एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी से पूरी की यह अभी फिलहाल मुंबई में ही रहती है इनकी संपत्ति की बात करें तो इनके पास करीब 10 करोड़ रुपए है
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |