Tanzania News: प्रधानमंत्री और रुआंगवा के सांसद कासिम माजलिवा (Kassim Majaliwa) आने वाले चुनाव में चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसकी घोषणा उन्होंने आधिकारिक तौर पर की है साथ ही उन्होंने विकास और एकता बनाए रखने का भी आग्रह किया है.
PM माजलिवा ने राष्ट्रपति सैमिया को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री कासिम माजलिवा (Kassim Majaliwa) ने चामा चा मापिंडुज़ी (CCM) के सभी उम्मीदवारों को समर्थन देने का भी आगरा किया साथ ही राजनीतिक समिति से पारदर्शिता, निष्पक्षता और एकता के साथ चुनाव कराने का निवेदन किया है.कासिम माजलिवा ने अपने पार्टी और राष्ट्रपति सैमिया को धन्यवाद किया और कहा कि अपने क्षेत्र और देश का सेवा करने का जो मौका मिला वह मेरे जीवन की गौरव की बात है.

PM Kassim Majaliwa बोले: अब समय है मेरी जगह किसी और को देने का मौका
प्रधानमंत्री कासिम माजलिवा कहा कि अब समय आ गया है कि मेरे स्थान को एक अच्छे विकासशील सोच वाले व्यक्ति को दिया जाए, हमारा नारा रूआंग्वा का विकास संभव है आगे भी ऐसे ही चलते रहना चाहिए, प्रधानमंत्री ने जानकारी दिया कि देश के राष्ट्रपति डॉक्टर सैमिया सुहुल हसन और उपराष्ट्रपति डॉक्टर इमैनुएल नचिम्बी जल्दी रूआंग्वा क्षेत्र का दौरा करेंगे।