भोजपुरी भाषा में अश्लीलता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, नए सिंगर से लेकर पुराने सिंगर अश्लील गानों में मगन होते जा रहे हैं अश्लील गानों के साथ-साथ दोअर्थी गाने भी भोजपुरी भाषा में ज्यादातर देखने को मिलते हैं इसी को देखते हुए बिहार सरकार नीतीश कुमार ने बहुत ही बड़ा कदम उठाया है और अश्लील गाना या दो आरती गाना गाने वालों के लिए कड़ी सजा देने का आदेश दिया है.
अश्लील गाना गाने पर होगी जेल
नीतीश को करने कहा है की अश्लील गाना या दोअर्थी गाना गाने वाले सिंगर के ऊपर कारवाई करके उन्हें जेल भेजने का काम किया जाए साथ ही अश्लील गाने को पूरी तरह से बंद करने की भी बात कही है, अश्लील गानों की वजह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि दिन पर दिन खराब होती जा रही थी इसी को नजर रखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है अब अश्लील गाने गाने वालों की खैर नहीं होगी अश्लील गाने गाने वालों के खिलाफ FRI दर्ज करके उन पर कार्रवाई की जाएगी।