Homeबिहारपवन सिंह का कंगुआ फिल्म में गाना गाने पर बॉबी देओल का...

पवन सिंह का कंगुआ फिल्म में गाना गाने पर बॉबी देओल का बयान आया सामने ,क्या है सच जानिए 

बॉबी देओल का एक बयान बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पवन सिंह के बॉलीवुड में गाना गाने पर बात कर रहे हैं आईए जानते हैं बॉबी देओल ने पवन सिंह के बारे में ऐसा क्या कहा जो इतना वायरल हो रहा है और इस बात में कितनी सच्चाई है.

फिल्म कंगूआ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉबी देओल का एक बयान बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है उसमें पहले यह कहा जा रहा है की फिल्म कंगूआ में पवन सिंह के गाना पर आपका क्या विचार है क्योंकि वे तो एक अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं उस पर बॉबी देओल का बयान जोड़ा गया है जिसमे बॉबी देओल बोल रहें हैं कि कोई अलग इंडस्ट्री नहीं हैं सब इंडस्ट्री एक ही है बस भाषा का फर्क है. 

क्या है सच 

फेसबुक पर “मुस्कान सिंह” के नाम से एक आईडी पर इस इंटरव्यू के एक छोटे से पार्ट को अपलोड किया गया था जिस पर खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही थी लेकिन इसका सच कुछ और ही है दरअसल उनसे पूछा गया था कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में आपका क्या अनुभव रहा और फिल्म से संबंधित सवाल किया गया था उस पर उन्होंने कहा कि सभी इंडस्ट्री एक है केवल भाषा का फर्क है.

उनके साथ में अभिनेत्री दिशा पाटनी और सूर्या है आपको जानकारी दे दी की बॉबी देओल अपने फिल्म कांगुआ के प्रमोशन के लिए आए थे उनके साथ में कंगुआ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें