Bhojpuri Video Song 2026: भोजपुरी के प्रसिद्ध सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल Kallu Official से नया साल में अपने दर्शकों के लिए देखो ना Guys गाने को रिलीज किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इस गाने में कल के साथ-साथ भोजपुरी अभिनेत्री शिल्पी राघवानी भी दिखाई दे रही है जो कल्लू की लभर की भूमिका में नजर आ रही है.
Arvind Akela Kallu ने दर्शकों को दिया नया साल का तोहफा
गाने को स्पेशल हैप्पी न्यू ईयर के लिए बनाया गया है ताकि उनके दर्शक इस गाने को सुनकर मस्ती कर सके, अरविंद अकेला कल्लू के चैनल पर इस गाने के गीतकार और संगीतकार के बारे में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है पर इस गाने को रिलीज होते को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर गाने दोअर्थी बनाए जाते हैं लेकिन कल द्वारा थी गानों के साथ-साथ साफ सुथरा के लिए भी जाने जाते हैं, इनके कई सारे गाने सुपरहिट भी रह चुके हैं Arvind Akela Kallu ने अपनी गायकी करियर की शुरुआत स्टेज प्रोग्राम से किया था लेकिन इनकी पहचान लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी गाने से हुई है जिसमें कथित तौर पर गर्लफ्रेंड निशा दुबे ने भी अभिनय किया था.
