Sawan Special: देवघर में गूंजे भक्ति गीत, कांवरियों ने जमकर किया डांस

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us

Deoghar: भोजपुरी गायिका निशा दुबे और गायक निरंजन विद्यार्थी ने देवघर में लगे महाकाल सेवा शिविर में अपनी गायकी से देवघर आए कांवरियों को झूमने पर मजबूर कर दिया, बृहस्पतिवार को शाम 8:00 बजे से शुरू भगवान शिव की जागरण में भोजपुरी गायिका निशा दुबे और निरंजन विद्यार्थी के गानों से शिव भक्त कांवरियों आनंद लेते हुए नजर आए, निशा और निरंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि देवघर में हर साल देवघर में लगे शिविर में उपस्थित होकर अपनी भजन के माध्यम से कांवरियों का मनोरंजन कराते हैं.

निशा और निरंजन के साथ-साथ अन्य कलाकार भी थे मौजूद

31 जुलाई की शाम को निरंजन विद्यार्थी और निशा दुबे के साथ-साथ अन्य कई सारे कलाकारों ने भी भगवान शिव के गानों से कांवरियों का मन मोह लिया था, भक्ति गानों के साथ-साथ प्रतिदिन शाम को झांकी का भी प्रोग्राम किया जाता है इस झांकी में कलाकार भगवान शिव और पार्वती बनाकर उनके गानों पर झूमते हुए नजर आते हैं.

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment