Homeझारखण्डधोनी आईपीएल 2025 के पहले अपने आराध्य मंदिर का किए दर्शन, इस...

धोनी आईपीएल 2025 के पहले अपने आराध्य मंदिर का किए दर्शन, इस सीजन जीत की उम्मीद

महेंद्र सिंह धोनी, जो इन दिनों केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं आगामी आईपीएल 2025 के लिए तैयारियों में जुटे हैं आईपीएल से पहले धोनी ने रांची स्थित देउड़ी माता के मंदिर में दर्शन किए इस मंदिर का धोनी के लिए विशेष महत्व है और वह इसे अपनी सफलता और शुभता का स्रोत मानते हैं यह मंदिर धोनी के दिल के बहुत करीब है और उन्होंने कई बार इस मंदिर में महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स और सीज़न की शुरुआत से पहले आशीर्वाद लिया है.

धोनी के लिए देउड़ी माता मंदिर एक पवित्र स्थान है, जहां वह मनोकामनाएं पूरी होने के लिए प्रार्थना करते हैं यह मंदिर रांची शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है, और धोनी अक्सर यहां अपने परिवार के साथ समय बिताने आते हैं इस बार भी उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया जिससे उनकी आगामी आईपीएल सीजन में सफलता की उम्मीदें और भी प्रबल हो गई हैं.

धोनी के इस कदम को उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी भी बड़े उत्साह से देख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा ही धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं को अपने जीवन में महत्व दिया है अब जब धोनी ने माता रानी का आशीर्वाद लिया है तो माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 का खिताब उनके लिए पक्का है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें