Homeभारतगोवा की सड़कें वीरान, नए साल में घट गए पर्यटक, पीटीआई ने...

गोवा की सड़कें वीरान, नए साल में घट गए पर्यटक, पीटीआई ने बताई सच्चाई

Goa tourist Attraction: नए साल के मौके पर गोवा पर्यटकों से भरा रहता था वही इस साल 2025 में गोवा वीरान नजर आ रहा है यहां के दुकानदारों का भी कहना है कि उनकी खास कमाई नहीं हो पाई.

गोवा को पर्यटन राजधानी के नाम से जाना जाता है लेकिन अब गोवा पहले जैसा नहीं रहा खबरों के मुताबिक बीते दिनों पर्यटकों की संख्या में कमी आई है.

सड़कों पर छाया सन्नाटा

दरअसल सोशल मीडिया पर गोवा की सड़कों की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें गोवा की सड़कें सुनसान नजर आ रही है सड़क पर बिल्कुल सन्नाटा छाया हुआ है और समुद्री तट भी खाली नजर आ रहा है.

सोशल एक्टिविस्ट और फिल्ममेकर दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक्स पर गोवा की सुनसान सड़कों की वीडियो शेयर कर सरकार से गोवा के ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को खास करने की अपील की है.

दीपिका नारायण भारद्वाज के पोस्ट के बाद पीटीआई द्वारा भी तस्वीर पेश की गई है, पीटीआई द्वारा पेश की गई तस्वीर से पता चलता है कि इस साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा पहुंचे थे, जिससे प्रमुख समुद्री तटों की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी ट्रैफिक हो गया था जिससे यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर और वीडियो फेक है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें