भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक फिल्म करने का फीस हीरोइन से ज्यादा क्यों लेते हैं, निरहुआ ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जितने भी सुपरस्टार एक्टर हैं वह सभी के सभी गायक भी हैं.
इसी का फायदा उठाते हुए प्रोड्यूसर हीरो को कास्ट करने के साथ-साथ उनके फिल्म में 8 से 10 गाने बना देते हैं जो एक्टर को खुद ही गाने पड़ते हैं, यही वजह है कि हीरो हीरोइन से ज्यादा चार्ज करते हैं क्योंकि उनको एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी रिकॉर्ड करने होते हैं.
निरहुआ ने कहा कि उनकी हाल में ही आई फिल्म हमार नाम बा कन्हैया में उन्होंने एक भी गाने नहीं गए हैं निरहुआ ने बताया कि दर्शक का काफी शिकायत रहती थी की फिल्म देखने पर ऐसा लगता था जैसे फिल्म नहीं गाने का एल्बम देख रहे हो जिसको ध्यान में रखते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने फिल्म कन्हैया में एक भी गाना नहीं गया है.
हीरोइन से ज्यादा हीरो क्यों लेते हैं फिल्म करने के पैसे
निरहुआ ने कहा की हीरोइन को सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करनी होती है या आइटम सॉन्ग करना होता है लेकिन एक हीरो को पूरी फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उनके गाने भी रिकॉर्ड करने होते हैं जिसकी वजह से हीरो अपने चार्ज को ज्यादा कर लेते हैं अगर एक सुपरस्टार अपने गाने की चार्ज लेना शुरू कर दें तो उनकी फिल्म करने काफी करोड़ों रुपए तक जा सकती है और प्रोड्यूसर बात का फायदा उठाते हुए जिस हीरो को अपनी फिल्म में कास्ट करते हैं उनके 8-10 गाने रिकॉर्ड करवा लेते हैं ताकि गाने को ही बेचकर फिल्म में लगी लागत को निकाल लिया जा सके.
निरहुआ लेते हैं एक फिल्म का कितना फीस
दिनेश लाल यादव निरहुआ से जब एक फिल्म का फीस के बारे में पूछा गया तो वह इस बात को इग्नोर करते हुए सुपरस्टार के एक्टिंग और गायकी के बारे में बताने लगे और उन्होंने कहा कि हमारी फीस जितनी होनी चाहिए उसके हिसाब से नहीं मिल पाती है अगर हमारी फीस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ गाने की भी मिलेगी तो हमारी फी करोड़ों रुपए हो जाएगी।