HomeमनोरंजनKiss Day: किस डे की शुरुआत कब और कहां हुई थी जानें...

Kiss Day: किस डे की शुरुआत कब और कहां हुई थी जानें इतिहास

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इसके एक दिन पहले, 13 फरवरी को ‘किस डे’ मनाया जाता है, किस डे के जरिए प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे को ये बताते हैं कि उनका संबंध बहुत गहरा है यूं कहा जा सकता है कि प्रेम संबंध को बढ़ाने के लिए किस डे मनाया जाता है.

किस डे मनाने की शुरुआत पहले फ्रांस अमेरिका रूस देश में हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा, बताया जाता है कि रूस में शादी करने के दौरान कपल्स एक दूसरे को वादा करते समय किस करते थे और यह प्रचलन आज भी उन लोगों के बीच लोकप्रिय है.

किस करने का ताल्लुक फ्रांस से भी है फ्रांस में छठी शताब्दी के दौरान लोग कपल डांस के अंत में एक दूसरे को किस करते थे इसके बाद डांस खत्म करने की घोषणा की जाती थी.

किस डे एक अवसर है जब लोग अपने दिल की बात और प्यार को एक प्यारे तरीके से व्यक्त करते हैं, यह प्यार और स्नेह को बढ़ाने का एक खूबसूरत तरीका है, जो रिश्तों को और भी खास बनाता है.

अगर आप भी अपने प्रेमी को किस डे के अवसर पर प्यारा सा पैगाम भेजना चाहते हैं तो ये शायरी आपके लवर को जरूर पसंद आएगी, न होती है किस की कोई भाषा

और ना ही होती है कोई इसकी ज़ात

आज के दिन कर लो मुझे तुम एक किस,

क्योंकि मैं तुम्हें कर रहा हूं बहुत मिस !

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें