Bhojpuri News: जानिए 2024 में भोजपुरी के सुपरस्टार कौन कौन हैं

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us
Omar Abdullah Biography: Age, Family, Height, Wife, News

आज आप जानेंगे कि भोजपुरी के टॉप हीरो और हीरोइन कौन है किस भोजपुरी हीरो और भोजपुरी हीरोइन के फिल्म और गाने जनता के दिलों पर राज किया है कौन भोजपुरी स्टार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. 

क्या आपको मालूम है कि भोजपुरी के नंबर वन स्टार कौन है चलिए सबसे पहले टॉप 5 हीरोइन की बात करते हैं

5. नम्रता मल्ला

भोजपुरी के बेली डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला पांचवें स्थान पर है हालांकि ये चौथे स्थान पर रहती थी ,सोशल मीडिया पर इनके बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके चाहने वाले की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है .

4. आकांक्षा पुरी 

आकांक्षा पुरी बोल्ड हीरोइन में से एक है हाल ही में खेसारी लाल के साथ उन्होंने एक गाना किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया आकांक्षा पुरी नंबर चार पर अपना स्थान अंकित की हैं.

3.काजल राघवानी

काजल राघवानी भोजपुरी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है खेसारी लाल यादव के साथ इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद करते हैं हालांकि खेसारी लाल और काजल राघवानी में अभी दूरी बन चुकी है और खेसारी के ऊपर कई संगीन आरोप भी लगाए हैं

2. आम्रपाली दुबे 

आम्रपाली दुबे इस सप्ताह भोजपुरी इंडस्ट्री में दूसरा स्थान पर अपना नाम दर्ज कराई हैं और वो अभी “मातृ देवोभवः” फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही है इनके गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं. 

1 . अक्षरा सिंह 

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की दबंग ऐक्ट्रेस मानी जाती है इनका खूबसूरती बेहद लाजवाब है इसीलिए इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री के नगीना भी कहा जाता है इनका भोजपुरी में एक से बढ़कर एक सॉन्ग और एल्बम आ रहा है लेकिन फिल्मों से दूर है अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में नंबर एक पर हैं.

अब बात करते हैं भोजपुरी के हीरो के बारे में टॉप 5 ट्रेडिंग हीरो कौन है

5. प्रदीप पांडे उर्फ़ चिंटू 

प्रदीप पांडे का स्त्री 2 तर्ज पर “दुल्हनिया” सिनेमा के ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है चिंटू पांडे भोजपुरी के नंबर 5 ट्रेडिंग हीरो रहे.

4. नीलकमल सिंह

इस सप्ताह नीलकमल का गाना “ओढ़नी सर सर सरके” दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है इनका गाना का मिलियंस में व्यू जाना बहुत आम बात हो चुका है नीलकमल भोजपुरी के ट्रेंडिंग हीरो में चौथे स्थान पर अपना नाम अंकित करवाने में कामयाब रहे. 

3.  दिनेश लाल यादव 

दिनेश लाल यादव “बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग में व्यस्त है और भोजपुरी के ट्रेडिंग टॉप हीरो में तीसरे स्थान पर अपना नाम अंकित करवाया. 

2. पवन सिंह 

पवन सिंह को भोजपुरी का पावर स्टार कहा जाता है इनका गाना आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू हो जाता है भोजपुर दर्शक पवन सिंह को खूब पसंद करते हैं और ये अब बॉलीवुड में भी एंट्री मार दिए है पवन सिंह भोजपुरी के ट्रेडिंग टॉप स्टार में दूसरे स्थान पर अपना नाम अंकित करवाया है 

1.खेसारी लाल यादव 

खेसारी लाल यादव को भोजपुरी के हिट मशीन और ट्रेनिंग स्टार के नाम से जाना जाता है हालांकि काजल राघवानी के साथ विवादों के चलते खेसारी लाल यादव भोजपुरी के नंबर वन स्टार रहे.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment