बंगाल से बिहार आई आर्केस्ट्रा डांसर कभी कमाती थी लाखों रुपए, आज फुटपाथ पर रहने को मजबूर

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

आर्केस्ट्रा डांसर का बिहार में काफी क्रेज है बिहार में कई नर्तकी आर्केस्ट्रा में डांस करने बंगाल से आती है लेकिन यहां आकर फस जाती है, दरअसल 15 साल की उम्र में एक आर्केस्ट्रा डांसर बंगाल से बिहार आई थी जिन्हें बात में फंसा दिया गया और उनका सब कुछ छीन लिया गया, आईए जानते हैं एक नर्तकी की दर्द भरी कहानी.

सारे पैसे छीन लिए आर्केस्ट्रा मलिक

नर्तकी जब यंग थी तो आर्केस्ट्रा मालिक के साथ रहती थी उनके कहने पर डांस करती थी हम बिस्तर भी होती और उन्हे ही कमाए हुए पैसे दिया करती थी और आज वह फुटपाथ पर रहने के लिए मजबूर है.

एक नर्तकी बंगाल से बिहार आर्केस्ट्रा में डांस करके पैसे कमाने आती है और लाखों रुपए भी कमाती है लेकिन भविष्य में उसकी जीवन अंधकारमय हो जाती है, बंगाल से बिहार आई आर्केस्ट्रा डांसर ने स्वयं यह बताया की जब वह यंग थी, खूबसूरत थी तो स्टेजशो करके पैसे कमाती थी और आर्केस्ट्रा प्रबंधक के साथ रहती थी, उन्हें ही सारे पैसे दिया करती थी लेकिन उम्र ढलने के बाद आर्केस्ट्रा मालिक इन्हें डांस करने से मना कर दिया और इनसे सारे पैसे छीन लिए इसके बाद आर्केस्ट्रा डांसर पलानी में अपना जीवन बसर कर रही है.

अन्य नर्तकियों को दिया यह संदेश 

20 साल पहले पैसे कमाने के लिए 15 साल की उम्र में आर्केस्ट्रा डांसर बंगाल से बिहार आई थी जिनका सब कुछ छिन चुका है, उनके माता-पिता की भी निधन हो गई है उनका एकमात्र अपना एक बेटा है जो 9 वर्षीय है, उसके शिक्षा के लिए आर्केस्ट्रा डांसर स्कूल में काम करती है ताकि अपने बच्चे के पढ़ाई के फीस भर सके और सरकारी जमीन में पलानी बनाकर जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रही है, ऐसे में वह वर्तमान समय के आर्केस्ट्रा डांसर को यह संदेश देना चाहती है कि जो भी नर्तकी डांस करके पैसे कमाती है उसे अपने पास ही रखें और अपने भविष्य के बारे में सोचे ताकि बाद में उनका जीवन अंधकारमय ना हो.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment