Entertainment News: झारखंड के सुपरस्टार कहे जाने वाले Raj Bhai बंधेंगे शादी के बंधन में

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

खोरठा फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस से सबको दीवाना बना देने वाले राज भाई (Raj Bhai) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं राज भाई अपने शादी की कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उनकी शादी 5 मई 2025 को होने वाली है साथ ही वह अपने शादी के सारे अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैंपिछले दिन यानी की 4 मई 2025 को हल्दी का रसम था उसके भी तस्वीर राज भाई सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

राज भाई के डांस और एक्टिंग की वजह से यूपी बिहार से लेकर झारखंड तक सभी लोग जानते हैं उन्होंने खोरठा नागपुरी और भोजपुरी गानों में काम किया है जिसके भी उसे की बात करें तो वह करोड़ों में है, Raj Bhai का नाम एक्ट्रेस खुशी राज के साथ जोड़ा जाता था लेकिन राज भाई की शादी की कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह बताया कि वह खुशी रात से नहीं बल्कि कोई और लड़की से शादी कर रहे हैं जिसका नाम काजल है.

Raj Bhai और Khushi Raj ने सोशल मीडिया पर आकर अपने शादी के बारे में किया था ऐलान

एक्ट्रेस खुशी राज और राज भाई दोनों कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने शादी का ऐलान किया था लेकिन जब राज भाई दूसरी लड़की से शादी करने की जानकारी दी तो खुशी राज फैंस में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है और दूसरी तरफ राज भाई के फैंस और उनके करीबी लोग उनका शादी की बधाई दे रहे हैं.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment