HomeमनोरंजनKhortha Song: रिलीज हुआ सतीश दास का नया होली गाना अचरा उड़ाई...

Khortha Song: रिलीज हुआ सतीश दास का नया होली गाना अचरा उड़ाई के

खोरठा इंडस्ट्री के जाने-माने गायक सतीश दास का नया गाना रिलीज हो चुका है जिसका नाम अचरा उड़ाई के है, गाने को रिलीज होते ही दर्शक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इस गाने को डिजायर म्यूजिक झारखंड का ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज किया गया है इसके गीतकार धनुषधारी और संगीतकार केजे किशन है.

खोरठा फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं सतीश दास

सतीश दास का नाम खोरठा फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गायक के लिस्ट में शामिल है इन्होंने खोरठा इंडस्ट्री के लिए कई सारे हिट गाने दिए हैं, सतीश दास झारखंड के एक जाने पहचाने शख्सियत हैं जिनको झारखंडी गाना सुनने वाले हर एक व्यक्ति पहचानते हैं, चल गे गंगिया डुबकी लगाइब गंगा के पानी में जैसे गानों से अपनी पहचान बनाने वाले सतीश दास आज झारखंड में अपना परचम लहरा रहे हैं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें