Aurangabad Bihar: औरंगाबाद जिले के रहने वाले भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक सौरभ सम्राट जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं, सौरभ सम्राट इन दोनों भोजपुरी फिल्म वीर वधू की शूटिंग वाराणसी उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं, मीडिया से बातचीत के दौरान सौरव सम्राट ने बताया कि उनकी यह पहली फिल्म है, जिसमें वह लीड कैरेक्टर में नजर आएंगे उनके साथ भोजपुरी की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी नजर आने वाली है।
यह एक देशभक्त फिल्म है जो बिहार और उत्तर प्रदेश का दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ देशभक्ति के लिए भी प्रेरित करेगी इस फिल्म में सौरव सम्राट के साथ-साथ पिता के रोल में संजय पांडे और बड़े भाई के रोल में रानू पांडे दिखाई देंगे।

संजय पांडे की है इस फिल्म में अहम भूमिका
भोजपुरी एक्टर संजय पांडे को ज्यादातर लोग विलेन के कैरेक्टर में देखे होंगे लेकिन इस बार वह पिता के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं. भोजपुर दर्शन इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सौरभ सम्राट ने जानकारी दिया कि इस फिल्म की शूटिंग समाप्त होते ही जल्द ही पोस्ट प्रोडक्शन का काम होने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुबे और प्रोड्यूसर गया राज है, सौरभ सम्राट इसके अलावा कई सारे फिल्मों में साइड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं सौरभ सम्राट ने सुरताल फिल्में काजल राघवानी के साथ भी काम किया है और गैंगस्टर ऑफ़ बिहार में प्रमोद प्रेमी और प्रवेश लाल यादव के साथ भी दिखाई देने वाले हैं।
सौरभ सम्राट की शुरुआती दिन
बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले सौरभ सम्राट शुरू से ही संगीत में रुचि रखते थे और उन्होंने भोजपुरी भाषा में कई सारे म्यूजिक एल्बम बनाए हैं जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है इन दोनों सौरव सम्राट अब बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं, सौरभ सम्राट ने कहा कि निभा फिल्म मगध बिहार के बैनर तारे बन रही देश भक्ति फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आएगी।