HomeबिहारManish Kashyap: मनीष कश्यप को महिला का फोन, व्हाट्सएप पर अश्लील चैट...

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को महिला का फोन, व्हाट्सएप पर अश्लील चैट और शादी का बना रही दबाव

मनीष कश्यप एक बार फिर से चर्चे में आ गए हैं, यूं तो मनीष कश्यप विवादों के चलते अक्सर चर्चे में रहते हैं लेकिन इन दिनों उनका चर्चे में होने का वजह है एक महिला द्वारा उन पर शादी का दबाव बनाना है, एक महिला व्हाट्सएप और कॉल के जरिए उन्हें शादी करने के लिए दबाव बना रही है. 

दरअसल सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है जिसमें महिला उन पर शादी का दबाव बना रही है.

बता दे की महिला पिछले 20 दोनों से अलग-अलग नंबरों से कांटेक्ट करती है और उन्हें शादी करने के लिए टॉर्चर करती हैं, कश्यप के मुताबिक उन्हें फंसाने के लिए यह एक चाल हो सकता है. 

वह महिला व्हाट्सएप पर उन्हें अश्लील चैट करती है चैट के जरिए उन्हें लव यू बोलती है और उनसे शादी करने की बात करती है, वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में महिला यह कह रही है कि आप मुझसे बात नहीं करेंगे तो मैं आपकी मम्मी से बात करूंगी, मनीष कश्यप की मना करने के बावजूद भी महिला जिद पर अड़ी है महिला का कहना है कि वह मनीष कश्यप का फोटो देखकर ही उनसे प्रेम करेगी जिस पर मनीष कश्यप ने कहा कि आपको जो भी करना है आप फोटो के साथ कर सकती हैं मैं आपसे कभी भी शादी नहीं करूंगा मेरे माता-पिता जी जहां कहेंगे मैं वही शादी करूंगा.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें