Health News: बरसात के मौसम में अक्सर घरों में मक्खियों से लोग परेशान रहते हैं किचन से लेकर बेडरूम, हॉल सभी जगह मक्खी अपना डेरा जमाए बैठे रहती है, ज्यादातर घरों में मक्खियाँ गंदगी की वजह से आती है जो खुले में रखे खाने के समान के ऊपर बैठकर उसे दूषित कर देती है, आज हम आपको घरेलू मक्खियों को भगाने का ऐसा उपाय बताते हैं जिससे आपके घर में एक भी मक्खी दिखाई नहीं देगी.
नींबू और लौंग से भागेगी मक्खी
घर में मक्खियों के भिन्न भिन्नाहट से अगर आप परेशान है तो आपको एक रसदार नींबू और चार लॉन्ग लेने होंगे उसके बाद नींबू को 20 से आधा काट कर उसमें चार-पांच लॉन्ग लगाना होगा और जिस जगह पर मक्खी परेशान करती है वहां पर आपको रख देने होंगे आप देखेंगे की मक्खियों अपने आप वहां से गायब होने शुरू हो गई है.
बिना पैसे खर्च किए मच्छरों से मिलेगा चुटकियों में छुटकारा, मच्छर होंगे घर से गायब
यह इसलिए होता है कि नींबू की खटास और लौंग की खुशबू मक्खियों को बर्दाश्त नहीं होती है और मक्खियाँ उसे जगह को छोड़कर भाग जाती है.
कितने दिनों तक रहता है असरदार?
एक बार नींबू और लौंग का इस्तेमाल करने के बाद आप 2 से 3 दिनों तक छोड़ सकते हैं इसका असर खत्म होने के बाद आप नींबू को फेंक कर लॉन्ग को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं या दूसरी लॉन्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
नींबू और लौंग को कहां पर रखें ?
Tooth News: मोतियों की तरह चमकेंगे आपके दांत, आजमाएं ये घरेलू उपाय
ऊपर बताए गए उपाय के अनुसार नींबू और लॉन्ग को वैसी जगह पर रखें जहां पर मक्खियाँ ज्यादा परेशान करती है जैसे की किचन हॉल इत्यादि कई सारे जगह पर रख सकते हैं.
अगर आप हमारे वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो नोटिफिकेशन ऑन कर ले और साथ ही हमारे अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर फॉलो करें इससे आपको हमारे वेबसाइट पर अपडेट होने वाली हर खबर सबसे पहले मिल जाएगी
प्लेटफ़ॉर्म | लिंक |
---|---|
facebook.com/rangmediagroup | |
instagram.com/rangmediagroup | |
YouTube | youtube.com/@rangmediagroup |
Twitter (X) | twitter.com/rangmediagroup |