Heart Attack in Hindi: हार्ट अटैक के लक्षण केवल हृदय या उसके आसपास ही नहीं बल्कि हार्ट अटैक के लक्षण पैरों में भी दिखाई पड़ते हैं अगर आपको कुछ इस तरह का संकेत दिख रहा है तो फौरन अस्पताल जाएं और डॉक्टर की सलाह लें।
वर्तमान स्थिति में हार्ट अटैक (heart attack) के लक्षण अब कम उम्र के युवाओं में भी देखने को मिल रहा है इसका मुख्य वजह अनहेल्दी खाना और घटिया रहन सहन है , इसके कारण धीरे-धीरे दिल के नसों में ब्लॉकेज बढ़ता है इसे कंडक्शन डिसऑर्डर या एंटीयोवेंट्रिकुलर ब्लॉक कहते हैं यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है इस कंडीशन में जान जाना आसान बात है।
Heart attack के लक्षण :
1. पैर का रंग नीला हो जाना
कई बार पैर के त्वचा में नीला रंग पड़ने लगता है इसे तुरंत समझ जाना चाहिए कि आपको हर्ट अटैक की समस्या है , क्योंकि नीले वाले हिस्से पर ऑक्सीजन वाला खून नहीं पहुंच पाता है इस स्थिति में हार्ट अटैक हो सकता है बिना देर किए डॉक्टर से जरूर मिले।
Tooth News: मोतियों की तरह चमकेंगे आपके दांत, आजमाएं ये घरेलू उपाय
2. पैरों में सूजन होना
अगर लंबे समय से आपके पैरों में सूजन है तो आपको इशारा कर रहा है कि हार्ट में प्रॉब्लम है क्योंकि किसी कारण से हार्ट सही ढंग से पंप नहीं करता है इस से शरीर के निचले हिस्से तक खून नहीं पहुंच पाता है इसलिए पैरों में सूजन होने लगता है।
3. पैरों में हमेशा दर्द होना
अगर आपको हार्ट से जुड़ी कुछ समस्या है तो आपके पैर में हमेशा दर्द होगा , पैरों में कमजोरी महसूस होगी , चलते वक्त पैरों का लड़खड़ाना इसके साथ लंबे समय के लिए पैर सुन्न पड़ जाता है तो आप फौरन डॉक्टर से मिले क्योंकि heart attack का एक यह भी पहचान है।
प्लेटफ़ॉर्म | लिंक |
---|---|
facebook.com/rangmediagroup | |
instagram.com/rangmediagroup | |
YouTube | youtube.com/@rangmediagroup |
Twitter (X) | twitter.com/rangmediagroup |