Tunnel News: वाराणसी से कोलकाता जाने वाली सड़क पर 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का परमिशन मिल चुका है यह सुरंग बिहार के कैमूर जिले में बनाया जाएगा, इस सुरंग के बनने से यातायात में भी समय बचेगा और साथ ही दुर्घटना की संभावना भी काम हो जाएगी.
बिहार के चार जिलों से होकर गुजरेगी वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे
5 किलोमीटर लंबी सड़क सुरंग (Tunnel) बनने से बिहार के लोगों का यातायात में काफी सुविधा मिलेगी साथ ही इस सुरंग के निर्माण से लोगों का रोजगार बढ़ेगा, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को बिहार के चार जिलों कैमूर रोहतास औरंगाबाद और गया से होकर गुजरती है इससे इन चार जिलों के लोगों का आवागमन के साथ-साथ क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।

बिहार के साथ-साथ झारखंड को भी मिलेगा एक्सप्रेसवे से फायदा
वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे बनने के बाद बिहार के साथ-साथ झारखंड के भी कुछ जिले को फायदा मिलने वाला है, साथ ही कारोबारी को कारोबार करने में भी काफी मदद मिलेगी, 5 किलोमीटर लंबी सुरंग को बनने के बाद वाराणसी से कोलकाता जाने में 14 घंटे का लगने वाला समय सिर्फ 7 घंटे में पूरा किया जाएगा।
कहां बनेगी सुरंग (Tunnel) ?
बिहार में 5 किलोमीटर लंबी सुरंग वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे पर बनने जा रही है जो कैमूर जिले के कैमूर पहाड़ी पर बनेगी, जिस पर करने के बादरोहतास होते हुए औरंगाबाद जिले में वाराणसी एक्सप्रेसवे की सड़क प्रवेश करेगी।