Bareilly News: मध्य प्रदेश के बरेली में फीस नहीं जमा होने के कारण परीक्षा देने से रोकने पर नवी क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जानकारी के अनुसार परीक्षा के समय जब वह परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंची तो स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पढ़ाई की फीस नहीं जमा होने के कारण एग्जाम देने से रोक दिया।
बरेली में फीस जमा ना होने की वजह से एग्ज़ाम देने से रोकने पर 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या की,पिता अशोक गंगवार ऑटो ड्राइवर है फीस जमा नही कर पाया प्रिंसिपल से अनुरोध भी किया लेकिन एग्जाम में नही बैठने दिया जिससे आहत होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या की,सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज का मामला… pic.twitter.com/hKmTh3MMx2
— Jitendra Verma (@jeetusp) July 17, 2025
छात्रा पिता ने प्रधानाध्यापक से काफी अनुरोध किया कि उसकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए लेकिन रिक्वेस्ट करने के बाद भी स्कूल के प्रधानाध्यापक परीक्षा में नहीं बैठने दिया जिसकी वजह सेछात्र ने आत्महत्या कर ले, छात्र के पिता अशोक गंगवार ऑटो ड्राइवर हैं उनकी आमदनी इतनी नहीं है कि वह स्कूल का फीस दे पाए उसके बावजूद भी स्कूल का फीस धीरे-धीरे चुकाने का बात प्रधानाध्यापक से बताई उसके बावजूद भी प्रधानाध्यापक ने उसकी बेटी को एग्जाम केंद्र में नहीं बैठने दिया।