झारखंड के बोकारो अनुमंडल में गांधीनगर थाना क्षेत्र में कार्यक्रम ASI अजय प्रसाद को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुएरंगे हाथ पकड़ घूस की राशि ₹10000 थी, मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार एएसआई ₹10000 की रिश्वत कैसे से नाम हटाने के लिए ले रहा था गिरफ्तार असी अजय प्रसाद को धनबाद ले जाया गया है जिसे न्यायालय में पैसे की जाएगी।