Homeभारतयुवी चहल का अफेयर का अपवाह फैलने के बाद उसे उनकी पत्नी...

युवी चहल का अफेयर का अपवाह फैलने के बाद उसे उनकी पत्नी धनश्री ने किया सारा फोटो इंस्टाग्राम पर लाइव

भारतीय क्रिकेटर युवी चहल का फरवरी 2025 में धनश्री के साथ तलाक हो गया था दोनों अलग-अलग रहने लगे थे और दोनों ने एक दूसरे का फोटो इंस्टाग्राम से हटा दिया था लेकिन हाल में ही आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के मैच के दौरान युवी चहल और Rj Mahvash का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा जिस पर फोटो में दिख रही लड़की के साथ अफेयर की बात शुरू हो गई. कई सारे यूज़र ने फनी कमेंट भी किया कि युवी चहल डिप्रेशन से बाहर आ गए हैं इसी बीच धनश्री ने युवी चहल के साथ अपनी सारी फोटो को इंस्टाग्राम पर लाइव कर दिया है इससे उनके चाहने वाले शौक में नजर आ रहे हैं.

क्या धनश्री वर्मा युवी चल के पास वापस आना चाहती है

सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि क्या धनश्री वर्मा युवी चहल के पास वापस आना चाहती है या मामला कुछ और है सोशल मीडिया से फोटो डिलीट करने के बाद वापस लाइव करने का मामला क्या है, हाल में ही हार्दिक पांड्या का भी तलाक हुआ था जिसमें दोनों एक दूसरेका फोटो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था, लेकिन हार्दिक पांड्या की पत्नी नेकोई भी फोटो लाइव नहीं की है धनश्री ने जब युवी चल के साथ अपनी सारी फोटो लाइव कर दी तो लोग शोक में पड़ गए हैं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें