बिहार के औरंगाबाद जिले में छात्रों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए औरंगाबाद महिला पुलिस सिविल ड्रेस में चीनी जगह की निगरानी कर रही हैं, जिसे यह पता चल पाएगा कि मनचले किस किस स्थान पर महिलाओं या छात्रों के साथ बदतमीजी या छेड़खानी करते हैं.
औरंगाबाद के सभी थानों के द्वारा किया गया निगरानी
औरंगाबाद जिले में सभी थानों के द्वारा महिला पुलिस सिविल ड्रेस में स्कूल, कॉलेज, पार्क इत्यादि अन्य जगहों निगरानी कर रही है और मनचले को पड़कर उन्हें दंडित कर रही है, औरंगाबाद के कई जगह जैसे की कोचिंग सेंटर या अन्य भीड़ भाड़ वाले जगह जहां पर मनचले छात्रों और महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं वहां पर महिला पुलिस द्वारा सिविल ड्रेस में कड़ी निगरानी की जा रही है, शनिवार की एक मनचले को पकड़ कर सबक भी सिखाया गया.
यह भी पढ़े: सास बहू की हुई मारपीट में सास की हालत गंभीर
औरंगाबाद पुलिस ने ऑफिशल अकाउंट से दी जानकारी
औरंगाबाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद के चिन्हित जगह जैसे कि कॉलेज स्कूल कोचिंग सेंटर या अन्य भीड़ भाड़ वाले जगह पर सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी मनचलों के निगरानी में लगे हुए हैं और यह निगरानी सुबह से लेकर शाम तक चलती रहेगी।














