Earthquake today in Delhi: दिल्ली- एनसीआरमें महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 के तीव्रता से आई थी भूकंप

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us
Earthquake

Earthquake in Delhi news: आज सुबह दिल्ली एनसीआर में महसूस हुए भूकंप (Earthquake) के झटका ने सबको हिला कर रख दिया 4.4 के तीव्रता से आई भूकंप लगभग 10 सेकंड तक महसूस की गई, भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोग अपने घर से बाहर निकल गए थे, जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक बताया गया है.

भूकंप के झटके इतने तेज थे की हिल रहा था दुकान

मीडिया को इंटरव्यू के दौरान एक व्यक्ति ने बताया भूकंप के दौरान वह अपने दुकान पर बैठा हुआ था भूकंप इतना तेज था कि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरी दुकान को कोई हिला रहा हो आज सुबह की आई भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी हैं.

भूकंप (Earthquake) के दौरान बचाव करने के उपाय

आप जिस स्थान पर रह रहे हो अगर वहां भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस होने लगे तो बिल्कुल घबराएं नहीं शांत रहें और जहां पर हैं वहीं नीचे बैठ जाएं, जब तक भूकंप के झटकेमहसूस होना बंद ना हो तब तक बैठे रहें और अपना एक हाथ से सर को भी ढके रहे.

भूकंप के समय अगर आप शहर में रहते हो तो लिफ्ट एलीवेटर इत्यादि चीजों का प्रयोग ना करें जितना जल्दी हो सके अपने घर से बाहर निकल जाए

भूकंप के दौरान गांव के लोगों को बचाने के उपाय

Earthquake today in Delhi

अगर आप गांव में रहते हैं और वहां पर आपको भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके घर से बाहर निकल जाए क्योंकि भूकंप के दौरान गांव के कच्चे घरों को टूटने का खतरा बना रहता है, कहीं दूर खाली मैदान में जाकर बैठ जाएं भूल कर भी पेड़ पौधे दीवार या खाबो के पास नाका खड़े रहे इससे आपको खतरा हो सकता है.

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment