भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट: Euro ₹101 के पार, जानें आज का Euro to INR रेट | Currency Alert

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us
Euro to INR News Today

Euro To Indian Rupees News: भारत में लगातार डॉलर और यूरोपीयन करेंसी की वैल्यू बढ़ती जा रही है और भारतीय रुपए की वैल्यू गिरती जा रही है, हाल में ही गूगल रिपोर्ट के मुताबिक 1 यूरो कि कीमत ₹100 से भी ज्यादा हो गई है, यूरोप के रुपए के मुताबिक भारतीय रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली है.

यात्रा और ट्रांसपोर्ट भी हो जाएगी महँगी (Euro To Indian Rupees)

यूरोप की करेंसी के सामने भारतीय रुपए की भारी गिरावट की वजह से अब यूरोप में यात्रा करने वाले यात्री को महंगे टिकट का सामना करना पड़ेगा और साथ ही बिजनेस करने वाले व्यक्ति को भी भारी नुकसान झेलना पड़ेगा क्योंकि अब ट्रांसपोर्ट पर भी खर्चा बढ़ जाएगा, गूगल रिपोर्ट के हिसाब से 2014 में Euro का वैल्यू 84 रुपए के आसपास था लेकिन वही 2025 में बढ़कर ₹101 से भी पार हो गया है.

Euro To Indian Rupees News

हालांकि भारतीय रुपया यूरोपीयन ई को काफी दिन से टक्कर देती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन अचानक यूरोपीयन करेंसी ने उछाल मार कर ₹101 से भी पार कर लिया है, भारतीय रुपए की भारी गिरावट पर अब यूरोप देश में यात्रा करने वाले भारतीय लोगों को महंगे टिकट दर का सामना करना पड़ेगा।

कांग्रेस ने मोदी को धन्यवाद करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

बीजेपी के पक्षी दल की पार्टी कांग्रेस के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से बढ़ती यूरोपियन करेंसी की तस्वीरें शेयर करते हुए मोदी को धन्यवाद किया और कहा कि आपकी वजह से भारतीय रुपया लुढ़कते लुढ़कते यूरोपियन करेंसी के मुकाबले ₹101 पर पहुंच गया है.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment