Gold Price Today (5 August 2025): सोने की दाम सामान्य आज खरीद सकते हैं सोना

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज यानी की 5 अगस्त 2025 को सोने के दाम में कल के मुकाबले ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है लगभग सामान्य रेट है, 24 कैरेट सोना की कीमत ₹1,01,350 से बढ़कर ₹1,01,400 प्रति 10 ग्राम हुई है जिसमें ₹50 के बढ़ोतरी देखी गई वही 22 कैरट सोने की कीमत ₹92,900 से बढ़कर ₹92,950 प्रति 10 ग्राम हुई है.

2025 में ₹24005 तक महंगा हुआ सोना

2024 के मुकाबले इस साल जनवरी से लेकर अब तक सोने की कीमत में ₹24005 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, जनवरी में 22 कैरेट सोने की कीमत 76162 रुपए थी लेकिन अब यह बढ़कर ₹1,01,400 हो गई है, वहीं अगर चांदी की बात कर तो 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर एक लाख 1,11,900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है 2024 के अनुकूल चांदी के कीमत में ₹25883 की उछाल आई है.

यह भी पढ़े: 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है? जानिए वजह और स्वतंत्रता संग्राम की कहानी

सोना खरीदने से पहले जान लिया बातें

Gold Price Today: अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैंतो ध्यान रखें की BIS का हॉलमार्क लगा हुआ ही सोना खरीदें, हर सोने के आभूषण पर छह अंकों का हॉलमार्क नंबर रहता है इसी नंबर के माध्यम से सोने की क्वालिटी नापी जाती है सोना कितने कैरेट का है.

22 Carat Gold Price Today
22 Carat Gold Price Today

Gold Price Today India City’s (5 August 2025)

शहर22 कैरेट सोना (₹/ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/ग्राम)
दिल्ली₹ 9,310₹ 10,155
मुंबई₹ 9,295 ₹ 10,140
चेन्नई₹ 9,295₹ 10,140
बेंगलूरु₹ 9,295₹ 10,140
कोलकाता₹ 9,465 ₹ 9,938
whatsapp follow logo

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment