Homeभारतमजदूरी नहीं की तो सर मुंडवा कर गांव में निकाला जुलूस और...

मजदूरी नहीं की तो सर मुंडवा कर गांव में निकाला जुलूस और की मारपीट

Jhansi Uttar Pradesh: यूपी की कानून व्यवस्था की बात किया जाए तो सोशल मीडिया के मुताबिक यूपी की कानून व्यवस्था इतनी टाइट है कि आप वहां परकिसी भी तरह की गुंडागर्दी नहीं कर सकते क्योंकि वहां योगी आदित्यनाथ का राज है लेकिन हाल में ही उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमेंएक आदमी को कुछ गांव वालेहाथ पैर बांधकर उसका सर मुंडवा रहे हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गई और यह भारत की कानून व्यवस्था के लिए एक शर्मनाक घटना हैदेश में इतनी बड़ी कानून व्यवस्था होने के बाद भी इस तरह का वीडियो सामने आना यह सिर्फ झांसी उत्तर प्रदेश की नहीं पाल बल्कि पूरे देश पर एक तमाचा है व्यक्ति का कहना है कि गांव के चार से पांच लोगों ने उनके घर पर जाकर उनको काम करने के लिए बोला उनकी गाय की गोबर साफ करने के लिए बोला जब व्यक्ति ने काम करने से इनकार किया तो उसे व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और साथ ही हाथ पैर बांधकर बाल मुंडवाकर गांव में जुलूस भी निकल गयाजब व्यक्ति ने इसके शिकायत थाने में की तो पुलिस वाले ने कोई भी एक्शन लेने से मना कर दिया।

व्यक्ति ने गांव के कई सारे लोगों का नाम लिया जिसमें शत्रुघ्न विजय कालू इत्यादि कई सारे लोगों लोगों ने मिलकर व्यक्ति का मुंडन किया और गांव में मारपीट के साथ जुलूस भी निकाला यह देश के लिए एक शर्मनाक घटना है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें