Homeभारतभारतीय वैज्ञानिकों की मिली बड़ी सफलता, AI तकनीक से चूजे का जन्म

भारतीय वैज्ञानिकों की मिली बड़ी सफलता, AI तकनीक से चूजे का जन्म

वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी हम सब ने कभी कल्पना नहीं की थी हालांकि यह आविष्कार विलुप्त हो रहे पक्षियों के देखते हुए किया गया है जो बहुत बड़ी खुशखबरी है.

राजस्थान के जैसलमेर के गोडावण ब्रीडिंग सेंटर से यह खुशखबरी सामने आई है यहां AI (आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन) तकनीकी के माध्यम से राजस्थान के राजकीय पक्षी सोनचिरैया के बच्चे का जन्म कराया गया ,गोडावण (सोन चिरैया) के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वैज्ञानिकों ने विशेष कदम उठाया है.वैज्ञानिक विशेष तकनीक को आबूधाबी से सीख कर आए थे और वे सफलतापूर्वक गोडावण पक्षी के चूजे का जन्म करवाया और आपको जानकर खुशी होगी की चूजा बिल्कुल स्वस्थ है. 

राजस्थान में सोन चिरैया की जनसंख्या में लगातार गिरावट आ रही थी जो एक चिंतनिय विषय बना हुआ था लेकिन इस नई तकनीकी के माध्यम से जनसंख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने जाहिर की खुशी

सोन चिरैया को ‘ द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ या ‘ गोडावण’ के नाम से भी जाना जाता है ,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी खुशी जाहिर किया है उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा की है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें