Jaguar Fighter Jet Crash: भारतीय एयर फोर्स के जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, यह दुर्घटना राजस्थान के चुरू जिले में हुआ है विमान को चला रहे दो पायलट की भी मौत हो गई है जिसपर भारतीय वायु सेवा ने गहरा दुख जताया है. भारतीय एयरफोर्स के तरफ से दुर्घटना का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच के बाद पता पता चलेगा कि दुर्घटना विमान कैसे हुई थी.
दोपहर को लगभग 1:30 बजे विमान हुआ Fighter Jet Crash

जगुआर प्लेन का हादसा (Jaguar Fighter Jet Crash) दोपहर को लगभग 1:30 बजे हुआ था जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटना के स्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी प्रशासन को दी, स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और आवाज के साथ धुएं के गुब्बारा दिखाई दिए थे, पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आग आग बुझाई। यह घटना राजस्थान के चुरू जिले के भनोदा गांव के पास खेत में हुई है।
2025 में तीन बार हो चुका है जगुआर हादसा
जानकारी के अनुसार 2025 में यह तीसरा जगुआर विमान हादसा है, इससे पहले 7 मार्च को डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट जगुआर विमान अंबाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था वही दूसरा 2 अप्रैल को जामनगर के पास जगुआर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था.