Jio Recharge Plan: इस महंगाई के समय में कौन नहीं चाहता है कि कम पैसे के रिचार्ज में कॉलिंग फ्री डाटा ओटीटी प्लेटफॉर्म सब कुछ मिल जाए, इसी को देखते हुए Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी रिचार्ज प्लान लाई है जिसमें आप 84 दिनों तक कॉलिंग इंटरनेट, JioTv और Netflix जैसे OTT का मजा ले सकते हैं.
Jio Recharge Plan: 1299 रुपए में क्या है खास बातें
अगर आप जियो का सिम कार्ड उसे करते हैं यानी कि जिओ के ग्राहक है तो आपको 1299 रुपए के रिचार्ज करने पर 84 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 168 जीबी इंटरनेट डाटा, JioTV और Netflix जैसे OTT Platform इस्तेमाल कर सकते हैं.
Jio के इस Prepaid Recharge प्लान में जरूरी बातें
अगर आप Jio Recharge Plan के इस प्रीपेड प्लान लेते हैं तो आपको अपने जेब से 1299 खर्च करने पड़ेंगे जिसमें 84 दिनों तक Jiotv और Netflix का आनंद उठा सकते हैं साथ ही Unlimited Calling और प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा का भी आनंद ले सकते हैं.

| Jio Recharge Plan | वैधता | प्रतिदिन डेटा | कुल डेटा | OTT |
|---|---|---|---|---|
| Jio Rs.1299 Plan | 84 दिन | 2 GB/ प्रतिदिन | 168 GB | JioTv & Netflix |
Jio का इस प्लान का रिचार्ज कैसे करे ?
जिओ ग्राहक को इस Prepaid प्लान Recharge करने के लिए आपको माय Jio App या नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना होगा वहां से आप अपना मोबाइल नंबर बताकर रिचार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा आप अन्य रिचार्ज एप्लीकेशन जैसे कि Google Pay, PhonePe, Paytm इत्यादि से भी रिचार्ज कर सकते हैं.
OTT का लाभ कैसे ले ?
इस Jio Plan का रिचार्ज करने के बाद आपको जिओ टीवी या नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस नंबर से Netflix या Jio Tv पर लॉगिन करना होगा लोगिन करने के बाद अकाउंट अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा उसके बाद आप हॉलीवुड बॉलीवुड या किसी भी भाषा के अन्य मूवी देख सकते हैं और जिओ टीवी पर आने वाली सभी चैनल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.














