Monday, March 3, 2025

14 दिन तक मार्च में बैंक रहेंगे बंद, खबर सुनते ही लोगों में मची हड़कंप List of bank holidays in March

अगर आप भी इस महीने यानी कि मार्च में बैंक (Bank) से जुड़ी कोई भी काम करवाना चाहते हैं तो जल्दी करवा ले नहीं तो आपके पूरे महीने इंतजार करना होगा और मार्च में होने वाले काम अप्रैल में करवाने पड़ेंगे भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मार्च महीने में छुट्टियों के लिस्ट जारी किए हैं जिसमें 14 दिन तक बैंक बंद होने के लिस्ट है इनमें रविवार और दूसरा चौथा शनिवार नेशनल हॉलिडे और राजकीय त्यौहार की छुट्टियां भी शामिल है.

जानिए मार्च में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक (List of bank holidays in March)

WhatsApp Group Join Now

मार्च महीने में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्यौहार के छुट्टियों के कारण बैंक (Bank) ज्यादा दिन तक बंद रहेंगे और साथ ही इसमें रविवार और शनिवार के छुट्टी भी शामिल है नीचे दिए गए लिस्ट में आप पूरे छुट्टी का विवरण देख सकते हैं 

मार्च में बैंक के छुट्टियों का लिस्ट Bank holiday march 2025

7 मार्च शुक्रवार चपचार कूट 
13 मार्चगुरुवारहोलिका दहन 
14 मार्चशुक्रवारहोली / धूलंडी
15 मार्चशनिवारहोली 
22 मार्चशनिवारबिहार दिवस 
27 मार्चगुरुवारशब-ए-क़द्र 
28 मार्चशुक्रवारजुमात उल बीदा
31 मार्चसोमवाररमजान ईद

बैंक की साप्ताहिक छुट्टियों की लिस्ट

2 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी
8 मार्चशनिवारदूसरा शनिवार बैंक बंद
9 मार्च रविवारसाप्ताहिक छुट्टी
16 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी
22 मार्चशनिवारचौथा शनिवार बैंक बंद
23 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी
30 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी

बैंक बंद होने से होने वाले नुकसान

बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा उनकी जरूरी काम या पैसे का लेनदेन भी नहीं हो सकेगा हालांकि Internet Banking, Phone Pe, Google Pe इत्यादि चालू रहेंगे

Latest News

Trending