उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के चौथी सोमवारी को पूजा करने जा रहे दो श्रद्धालु बिजली के चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठे जानकारी के अनुसार लोधेश्वर महादेव मंदिर परिषद में एक बिजली के खंबे में करंट दौड़ने लगा जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गई बिजली के चपेट में कई श्रद्धालु आए जिसमें दो व्यक्तियों की जान चली गई।
बिजली के करंट से मृत व्यक्ति की पहचान
इंस्पेक्टर अनिल पांडे ने जानकारी दिया कि हादसे के शिकार हुए मृत व्यक्तियों की पहचान संजय गोबराहा गांव के निवासी और दूसरा व्यक्ति मसौली थाना क्षेत्र के निवासी है पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है बिजली के चपेट में आने के बाद दोनों व्यक्तियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: शराब तस्कर पुलिस की राइफल छीनकर हुआ फरार
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर तहसील के पुलिस बल और एसडीएम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गए
लोगों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि जी बिजली के खंभे से यह घटना हुई है उसमें पहले भी कई बार करंट आ चुकी है जिसकी शिकायत बिजली विभाग को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसकी वजह से यह घटना घटी है प्रशासन इस मामले कीजांच कर रही है और मृतक के परिवारों को मुआवजा देने की भी बात कही है,













