Uttar Pradesh News: महादेव की पूजा करने जा रहे दो व्यक्ति को करंट लगने से हुई मौत

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us
mahadev pooja electrocution death

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के चौथी सोमवारी को पूजा करने जा रहे दो श्रद्धालु बिजली के चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठे जानकारी के अनुसार लोधेश्वर महादेव मंदिर परिषद में एक बिजली के खंबे में करंट दौड़ने लगा जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गई बिजली के चपेट में कई श्रद्धालु आए जिसमें दो व्यक्तियों की जान चली गई।

बिजली के करंट से मृत व्यक्ति की पहचान

इंस्पेक्टर अनिल पांडे ने जानकारी दिया कि हादसे के शिकार हुए मृत व्यक्तियों की पहचान संजय गोबराहा गांव के निवासी और दूसरा व्यक्ति मसौली थाना क्षेत्र के निवासी है पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है बिजली के चपेट में आने के बाद दोनों व्यक्तियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: शराब तस्कर पुलिस की राइफल छीनकर हुआ फरार

घटना की सूचना मिलते ही रामनगर तहसील के पुलिस बल और एसडीएम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गए

लोगों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि जी बिजली के खंभे से यह घटना हुई है उसमें पहले भी कई बार करंट आ चुकी है जिसकी शिकायत बिजली विभाग को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसकी वजह से यह घटना घटी है प्रशासन इस मामले कीजांच कर रही है और मृतक के परिवारों को मुआवजा देने की भी बात कही है, 

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment