गर्मी का महीना आते ही मच्छर का भी आतंक बढ़ जाता है, घर के हर कोने में मच्छर की फौज दिखाई देती है जिसकी वजह से हम आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं इससे मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारियों का खतरा बना रहता है, मच्छर भगाने के लिए हम बाजार से लाई गई केमिकल वाले सामान का तो उसे बहुत ज्यादा करते हैं लेकिन आज हम बताने वाले हैं कि मच्छर भगाने के लिए घर पर दवा कैसे बनाएं
मच्छर भगाने की दवा बनाएं
मच्छर भगाने वाली दवा बनाने के लिए आपको ऑल आउट या गुड नाइट का कोई भी खाली डब्बा ले लेना है और उसमें नारियल का तेल भर लेनी है उसके बाद उसमें कपूर को पाउडर बनाकर उसमें डाल देना है आपका मच्छर भगाने वाली दवा तैयार हो जाएगी और उसे फिर इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा देनी हैफिर आपको थोड़ी देर में ही असर दिखाई देने लगेगी मच्छर की फौज आपके घर से बाहर भागना शुरू हो जाएगी.
नीम के तेल से भी भाग सकते हैं घर से मच्छर का आतंक
ऊपर दिए गए उपाय आपको मुश्किल लग रही है तो आप नीम के तेल को किसी भी खाली स्प्रे के बोतल में भरकर घर में छिड़काव कर सकते हैं मच्छर को नीम की खुशबू जरा भी पसंद नहीं आते स्प्रे करते ही घर से सारे मच्छर गायब हो जाएंगेऔर आप ज्यादा बचाव के लिए शाम के समय अपने घर की खिड़की दरवाजे बंद कर ले इससे भी मच्छर घर में काम आते हैं.