Starlink भारत में शुरू, लेकिन केवल 20 लाख यूज़र्स को मिलेगा सेवाओं का लाभ

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us

Starlink india: सूत्रों के अनुसार भारत में जल्द ही एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक का सेवा शुरू होने वाला है, जिसे लेकर भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, स्टरलिंक खासकर वैसे जगहो के लिए बनाया गया है जहां पर ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है वहां स्पीड बहुत कम होती है वैसे जगह पर स्टरलिंक फास्ट इंटरनेट सर्विस देने में अहम भूमिका निभाएगा।

गांव और जंगली क्षेत्र के लिए बनाया गया है Starlink 

स्टार लिक की सेवा भारत में शुरू होने के बाद गांव या जंगली क्षेत्र में रहने वाले लोग भी इंटरनेट की दुनिया से अच्छी तरह जुड़ पाएंगे, भारत के कई ऐसे राज्य में सैकड़ो गांव हैं जहां पर आज भी इंटरनेट नहीं पहुंच पाती है या बहुत कम स्पीड की इंटरनेट होती है जिससे गांव के लोग डिजिटल दुनिया का अनुभव नहीं ले पाते हैं लेकिन स्टरलिंक की सेवा शुरू होने के बाद गांव और जंगली क्षेत्र में रहने वाले लोग भी डिजिटल इंडिया को समझ सकेंगे और हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे।

सभी लोगों को नहीं मिलेगा इंटरनेट की सुविधा

स्टरलिंक शुरुआत में भारत के कुछ ही क्षेत्र में इंटरनेट की सर्विस प्रोवाइड करेगा जिसमेंअधिक से अधिक 20 लाख ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं धीरे-धीरे ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन शुरुआती दौर पर स्टरलिंक इंटरनेट की सुविधा 20 लाख लोग ही ले पाएंगे।

कितने रुपए महीने में मिलेगा स्टरलिंक की सब्सक्रिप्शन ?

Starlink india plans: स्टार लिंग का सब्सक्रिप्शन लेने पर रिसीवर और राउटर के साथ भारतीय ग्राहकों को लगभग ₹3000 प्रति माह देनी होगी, जिससे ग्राहक स्टरलिंक 25 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएसहाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का अनुभव ले सकेंगे, स्टरलिंक की सुविधा भारत में शुरू होने का अंतिम चरण ही बाकी है यह सुविधा 2025 में ही शुरू कर दिया जायेगा।

Starlink india plans price₹ 3000 To ₹ 4000 (Monthly) 
Starlink india Launch date2025
Starlink Official WebsiteClick Now

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment