Homeभारतजयपुर में गांजा बेचते IIT बाबा का वीडियो वायरल

जयपुर में गांजा बेचते IIT बाबा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें IIT Baba को गंजा बेचते हुए बताया जा रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही काफी ज्यादा वायरल होने लगा और लगभग 20 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार ने शेयर किया है और पुलिस सुपर स्टार यह कहते हुए नजर आ रहा है कि आईआईटी बाबा जयपुर के अंदर गंज का सप्लाई कर रहे हैं और उसने वीडियो शेयर करने की भी आग्रह की है.

IIT Baba Image
IIT Baba Image

आईआईटियन बाबा दिन पर दिन कोई ना कोई विवाद में फास्ट नजर आ रहे हैं हाल में ही आज तक के 100 में आईआईटियन बाबा को ऐसा सवाल पूछा गया कि विश्व में ही उठकर भागने लगे और वहां पर हिंदू गुरुओं ने काफी उन्हें भला बुरा कहा था

नोट: वायरल वीडियो की पुष्टि रंग मीडिया ग्रुप नहीं करता है कि आईआईटी बाबा गांजा बेच रहे हैं यह न्यूज़ पुनीत सुपरस्टार के वीडियो में बोले गए शब्दों के अनुसार बनाया गया है 

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें