मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम पंचायत पपौंध के ग्रामीण खराब सड़क से परेशान होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सड़क पर ही धान की रोपाई शुरू कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 साल से बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के होने के बाद भी सड़क नहीं बनाई गई.
ग्रामीणों का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी के नेता मोहनलाल यादव तक बात पहुंचाने के लिए यह वीडियो बनाई जा रही है, बारिश के समय में रोड की हालत इतनी खराब हो जाती है कि ग्रामीणों को चलने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का यही तरीका है.
ग्रामीणों ने कर दिया सड़क में धान का रोपण चौथी अर्थव्यवस्था से हो गए थे मजबूर !!
— Deepesh Patel (@Deepeshpatel87) July 12, 2025
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम पंचायत पपौंध के ग्रामीण विकास से परेशान हो गए थे,
जहां रोड पर अब ग्रामीण निवासियों के द्वारा रोपा लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि यह रोड कम खेत ज्यादा… pic.twitter.com/zfbJ7q3UKV
हमारी आवाज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचे और हमारे गांव की सड़क व्यवस्था में सुधार लाया जाए.