Jharkhand Mukti Morcha Account Hack: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का ऑफिशियल X अकाउंट शनिवार को और सामाजिक तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया है, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ऑफिशियल (X) अकाउंट से दी है, उन्होंने झारखंड पुलिस को टैग करते हुए कहा है कि इस मामले का संज्ञान मामले की जांच करें और शीघ्र कार्रवाई करें.
आदरणीय @HemantSorenJMM महोदय,
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) July 13, 2025
मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।@JharkhandCID@ranchipolice
झारखंड पुलिस के साथ-साथ @XCorpIndia को भी टैग करते हुए उनसे अकाउंट वापस लाने की गुहार लगाई है, हालांकि अभी ट्विटर (X) के तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है.
Jharkhand Mukti Morcha Account Hack मामले की जांच में जुटी झारखंड पुलिस
हेमंत सोरेन ट्वीट का जवाब देते हुए झारखंड पुलिस ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, झारखंड पुलिस ने अपने ट्वीट पर जवाब देते हुए झारखंड सीआईडी और रांची पुलिस के ऑफिशियल X अकाउंट को भी टैग किया है.