झारखंड का एक अनोखा गांव जहां सालों भर होती है व्रजपात

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

Vajramara village lightning: झारखंड के राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक ऐसा भी गांव है जहां बरसात में हर समय व्रजपात होते रहता है, इस गांव के लोग का कहना है कि यहां हर साल बरसात के मौसम में लगभग 500 बार से भी ज्यादा बार बिजली गिरती है, यह गांव का नाम व्रजमारा है, यहां पर रह रहे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में बहुत ज्यादा व्रजपात होने की वजह से इस गांव का नाम व्रजमारा पड़ा था.

ग्रामीणों में बना रहता है हर समय डर का माहौल

यहां के रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार यहां साल में 500 से भी ज्यादा बार बिजली गिरती है, बिजली गिरने की वजह से यहां के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है चाहे वह फसल का नुकसान हो या पशुओं की मौत का डर बना रहता है, यह गांव देखने में जितना ही खूबसूरत है बरसात शुरू होते ही उतना ही खतरनाक बन जाता है, इस गांव के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि इस गांव का क्या इतिहास रहा है, इस गांव के लगभग हर घर व्रजपात का शिकार रह चुके हैं| 

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment