Best place visit in Ranchi : जब बात आइलैंड की होती है तो दिल गार्डन गार्डेन हो जाता है एक आइलैंड रांची में भी स्थित है इसे Rose Islandड के नाम से जाना जाता है।
रांची से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर बसा रोज आईलैंड ढलता हुआ सूरज के साथ का नजारा दिल में ढल जाता है आप जरा ऐसे अंदाजा लगाइए कि जब सूर्य ढलता है उस दौरान वहां के वातावरण में गुलाबी पन सा छा जाता है डैम का पानी में लालिमा आ जाती है और वहां का ग्रीनरी , बड़ा दिलकश होता है वो नजारा , आप अपने फैमिली , दोस्त या कोई भी मनपसंद आदमी के साथ दिलकश नजारा का लुप्त उठा सकते थे लेकिन अब नहीं ।
Rose Island रुक्का डैम जिसे गेतलसुद डैम भी कहते हैं लेकिन आज ये रोज आइलैंड से प्रसिद्ध होने लगा है गेतलसूद रांची का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल डैम है यहां का नजारा अकल्पलिए और आनंदविभोर कर देने वाला होता है लेकिन क्यों इस खूबसूरत नजारे को बंद किया गया।
क्यों बंद हुआ रोज आइलैंड (Rose Island)
रोज आइलैंड को बंद करवाने का कारण है साफ सफाई , वन्य सुरक्षा समिति ने बताया कि यहां पर घूमने आ रहे लोगों ने गंदगी फैला दिया जिसे देखते हुए तेजी से फेमस हुआ रोज आइलैंड बहुत जल्दी बंद करवा दिया गया हालांकि भुसुर वन सुरक्षा समिति ने बड़े ही प्रशंसा का कार्य किया है उन्होंने सबसे पहले वन्य की सुरक्षा को देखा और निर्णायक कदम उठाया ।
इसलिए आपसे आग्रह है कि अगर आप कोई भी प्रकृति के खूबसूरत नजारे में जा रहे हैं तो कृपा करके गंदगी फैला कर वहां की खूबसूरती को तहस-नस ना करें ।
ऐसे ही खबर पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे:
प्लेटफ़ॉर्म | लिंक |
---|---|
facebook.com/rangmediagroup | |
instagram.com/rangmediagroup | |
YouTube | youtube.com/@rangmediagroup |
Twitter (X) | twitter.com/rangmediagroup |