रांची राजधानी के पतरातू जाने वाली मार्ग पर बेंतीमोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने सब्जी ले जा रही महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला गंगा देवी को रांची रिम्स इलाज के दौरान लाते समय मौत हो गई, महिला की प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले जाया गया था लेकिन वहां से रेफर करके रांची रिम्स ले जाने के क्रम में महिला ने अपना दम तोड़ दिया, टक्कर मारने वाले दोनों युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |