Indian Navy Civilian Recruitment 2025: Online Apply, Age Limit, Notification, Total Post, Full Details

By Gudoo Raj

Published On:

Follow Us

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय नौसेना (Indian Navy) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिसका आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है आप इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

इस आर्टिकल में आपको भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025 के बारे में महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, महत्वपूर्ण लिंक, आवेदन की माध्यम, आधिकारिक वेबसाइट साझा की जाएगी ताकि आपको इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और आप ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सके 

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025 में कुल 1100 पद है जिसमें चार्जमैन, कैमरामैन, स्टोर कीपर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, फायरमैन आदि अन्य पद पर बहाली होगी इसका नोटिफिकेशन अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और 18 जुलाई 2025 को समाप्त हो जाएगी तो अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए Click Now  बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

Indian Navy Civilian Notification 2025: overview

विभाग का नामभारतीय नौसेना
लेख का नामभारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025
पद का नामचार्जमैन, कैमरामैन, स्टोर कीपर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, फायरमैन आदि अन्य पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कुल पद 1100 
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की प्रारंभिक तिथि5 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 
शुल्क भुगतान करने की तिथि 18 जुलाई 2025 
परीक्षा की तिथिजल्द घोषित की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.in

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी की उम्मीदवारों को 295 रुपया  भुगतान करना आवश्यक है वही एससी, एसटी, पीएच और पूरा महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क फ्री है इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कैश कार्ड और तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) का माध्यम से भुगतान कर सकते हैं 

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: आयु सीमा  और पद की संख्या

भारतीय नौसेना भर्ती 2025 में अगर हम आयु सीमा की बात करें तो इसमें आयु पद के हिसाब से बाँटा गया है जो नीचे बॉक्स में दि गई है

पद का नामआयु सीमापद की संख्या
स्टाफ नर्स18 से 45 वर्ष01
महिला स्वास्थ्य आगंतुक18 से 45 वर्ष01
चार्जमैन18 से 30 वर्ष227
कैमरामैन18 से 30 वर्ष01
फार्मासिस्ट18 से 27 वर्ष06
फायर इंजन ड्राइवर18 से 27 वर्ष14
फायरमैन18 से 27 वर्ष90
ड्राफ्ट्समैन18 से 27 वर्ष02
स्टोर कीपर18 से 25 वर्ष176
स्टोर अधीक्षक18 से 25 वर्ष08
ट्रेड्समैन मेट18 से 25 वर्ष207
सिविलियन मोटर चालक18 से 25 वर्ष117
मल्टी टास्किंग स्टाफ18 से 25 वर्ष194
भंडारी18 से 25 वर्ष01
कीट नियंत्रण कार्यकर्ता18 से 25 वर्ष53
सहायक कलाकार सुधारक18 से 25 वर्ष02

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025: पात्रता मानदंड के लिए उम्मीदवारों को दसवीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा और किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही वह भारत की नागरिक होना चाहिए 

Indian Navy Civilian Notification 2025: आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • हस्ताक्षर
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं /12वीं /आईटीआई /डिप्लोमा /स्नातक)
  • जन्म प्रमाण पत्र 

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं
  • अगर नया यूजर है तो रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें 
  • उसके बाद लॉगिन करें
  • INCET 01/2025 फॉर्म को चुन महत्वपूर्ण विवरणों को सही-सही से भरे 
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फार्म का प्रिंटआउट ले

Indian Navy Civilian Recruitment 2025: महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online Click Now
Home PageClick Now
Official WebsiteClick Now

Gudoo Raj

गुड्डू राज www.rangmediagroup.com के लेखक हैं। वे बिहार और झारखंड से जुड़ी स्थानीय खबरों, सरकारी योजनाओं, मनोरंजन, शिक्षा और रोजगार जैसे विषयों पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में ग्राउंड रिपोर्टिंग और जनता की आवाज़ को विशेष रूप से स्थान दिया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version