उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती 2025 के 63 पदों पर बहाली निकाली है जिसका नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया है आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 29 अप्रैल 2025 को खत्म हो जाएगी अगर आप भी उत्तराखंड में जॉब करने के लिए सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है तो इच्छुक और योगी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
UKSSSC Assistant Accountant Recruitment 2025
UKSSSC Assistant Accountant Recruitment 2025: इस भर्ती में आवेदन शुल्क अलग-अलग जातियों पर बांटा गया है जिसमें से जनरल /ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹300 और एससी /एसटी /ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा आप आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं

Table of Contents
UKSSSC Assistant Accountant Recruitment: Overview
विभाग का नाम | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
पद का नाम | सहायक लेखाकार |
कुल पद | 63 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 5 अप्रैल 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 29 अप्रैल 2025 |
परीक्षा देने की तिथि | 6 जुलाई 2025 |
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 42 वर्ष |
UKSSSC Assistant Accountant 2025: कुल पद 63
कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर | 1 |
कार्यालय सहायक | 4 |
उप-योग (सहायक लेखाकार) | 57 |
रिकॉर्ड कीपर-सह-स्टोर-कीपर | 1 |
UKSSSC Assistant Accountant 2025
इस भर्ती में सहायक लेखाकार का वेतन ₹29800 से ₹94300, रिकॉर्ड कीपर-सह-स्टोर-कीपर का वेतन ₹29200 से ₹92300, कार्यालय सहायक का वेतन ₹27200 से ₹86100 और और कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन ₹21700 से ₹69100 तक है