Homeझारखण्डधनबाद: बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी, मंच...

धनबाद: बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी, मंच से घोषणा कर पर्स लौटने की की गई अपील

मंगलवार को चुनावी प्रचार प्रसार के लिए झारखंड के धनबाद जिले में पहुंचे बॉलीवुड स्टार और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया, जानकारी के मुताबिक मंच पर चढ़ने के दौरान उनका पर्स गिर गया जब मिथुन चक्रवर्ती को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने वहां मौजूद नेताओं को इसकी जानकारी दी जिसके बाद नेताओं ने मंच से पर्स लौटाने की बात कही.

निरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन के लिए वे धनबाद के कालियासोल इंटर कॉलेज पहुंचे थे जहां उन्होंने सभा से पूर्व ही मंच पर चढ़ने के दौरान उनका पर्स गिर गया, जब मिथुन चक्रवर्ती को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने वहां मौजूद नेताओं को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उनके पर्स लौटाने को लेकर अनाउंसमेंट की गई, बता दे की अनाउंसमेंट के दौरान कहा गया कि जिन्हें भी मिथुन दा की पर्स प्राप्त हुई है कृप्या वापस कर दें क्योंकि उसमें मिथुन दा के जरूरी कागजात एवं रुपए हैं.

अनाउंसमेंट के दौरान किसी ने भी पर्स की जानकारी नहीं दी लेकिन जब बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती सभा कर वापस जा रहे थे तो वहां खड़े एक युवक ने उनका पर्स वापस किया और कहा कि उनका पर्स जमीन पर पड़ा था.

सभा के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता को जीताएं जिसके बाद पुनः मैं यहां आऊंगा और आप सभी के साथ नृत्य करूंगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार से ही झारखंड एवं धनबाद का विकास होगा आप सभी मोदी जी के सैनिक बढ़ाएं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें