Gangster Aman Sahu News: गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर के बाद एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर का कर दिया गया तबादला

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

Ramgarh (Jharkhand): गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने के बाद एनकाउंटर में शामिल इंस्पेक्ट,र सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से इंस्पेक्टर पीके सिंह को रामगढ़ जिले में तबादला किया गया है इंस्पेक्टर पीके सिंह के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों का भीअलग-अलग जिलों में तबादला किया गया है जो निम्नलिखित है.

रामगढ़ जिले में चलता था अमन साहू का खौफ

झारखंड के रामगढ़ जिले में अमन साहू का एक अलग ही खौफ चलता था रामगढ़ का पूरा जिला अमन साहू से प्रभावित था, अभी भी रामगढ़ का पूरा इलाका अमन साहू के गैंग से प्रभावित ही है अमन साहू के गुर्गे आज भी रामगढ़ जिले में मौजूद है

अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार से झारखंड पुलिस के निडर अफसर माने जाते हैं उनकी पोस्टिंग धनबाद में थी तभीइन्होंने लूटो अरा से अकेले ही भिड़ गए थे और अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था लेकिन प्रमोद कुमार से जब गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर किया तभी ज्यादा सुर्खियों में आ गए

गैंगस्टर अमन साहूके एनकाउंटर में शामिल पुलिस कर्मियों का नाम जिनका हुआ तबादला

  • इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह
  • सब इंस्पेक्टर सूबेदार सिंह
  • सब इंस्पेक्टर पंकज किशोर सिंह
  • हवलदार राकेश कुमार 
  • हवलदार राजीव कुमार
  • सब इंस्पेक्टर रोशन बाड़ा
  • आरक्षी मोहम्मद आफताब आलम
  • आरक्षी विजय कुमार
  • आरक्षी उत्तम कुमार
  • आरक्षी मुकेश कुमार रजवार
  • आरक्षी मंतोष कुमार

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment