Homeरांचीहोली में काबू रहे नहीं तो 10 फीट जमीन के अंदर गाड़...

होली में काबू रहे नहीं तो 10 फीट जमीन के अंदर गाड़ देंगे, रांची एसएसपी ने दी कड़ी चेतावनी

रांची न्यूज़: होली का महीना शुरू हो गया है और लोग रंग मसाले के साथ होली खेलने भी शुरू करती है रांची मेंहोली धूमधाम से मनाई जा रही है लोगों में एक अलग ही माहौल है, शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाने के लिए पुलिस बल भी काफी ज्यादा सहयोग कर रही है और जगह-जगह तैनात भी है, इस बीच रांची एसएसपी ने रांची के लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए यह कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर शांति भंग करने की कोशिश करता है और होली मनाने में दिक्कतें पैदा करता है तो जमीन के अंदर 10 फीट गाड़ देंगे.

इस बार के रांची के होली में दंगे फसाद करने वाले व्यक्ति का खैर नहीं है रांची एसपी के कड़ी चेतावनी के बाददंगे फसाद करने वाले व्यक्ति सदमे में चले गए हैं और रांची वीडियो में एक अलग शांति और सुकून है कि पुलिस उनके साथ है अब वह आराम से होली मना सकेंगे.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें