झारखंड के राजधानी रांची के में रोड स्थित ZOI बीयर बार में शनिवार की रात किसी बात को लेकर मारपीट की गई यह मारपीट दो गुटों के बीच हो रहा था देखते-देखते मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई की पुलिस को सूचना देनी पड़ी सूचना मिलते ही कोतवाली डीसीपी प्रकाश सोए ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गुटों को शांत कराया.

रांची पुलिस ने ZOI बीयर बार को देर रात तक चलाने के जुर्म में मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है हाल में ही मॉल ऑफ रांची में स्थित Lord Of The Drink बार को भी देर रात तक चलने केजर में कार्रवाई की गई थी इसके बाद हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI में भी यह मामला सामने आया है.