Ranchi News: रांची के बीयर बार में हुई मारपीट, मैनेजर सहित दो अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

झारखंड के राजधानी रांची के में रोड स्थित ZOI बीयर बार में शनिवार की रात किसी बात को लेकर मारपीट की गई यह मारपीट दो गुटों के बीच हो रहा था देखते-देखते मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई की पुलिस को सूचना देनी पड़ी सूचना मिलते ही कोतवाली डीसीपी प्रकाश सोए ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गुटों को शांत कराया.

रांची पुलिस ने ZOI बीयर बार को देर रात तक चलाने के जुर्म में मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है हाल में ही मॉल ऑफ रांची में स्थित Lord Of The Drink बार को भी देर रात तक चलने केजर में कार्रवाई की गई थी इसके बाद हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI में भी यह मामला सामने आया है.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment