Homeरांचीरांची के नामकुम में विवाद में हुई तलवारबाजी एक की मौत तीन...

रांची के नामकुम में विवाद में हुई तलवारबाजी एक की मौत तीन घायल

झारखंड रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास दो पक्षों में तलवार तलवारबाजी होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बनाए गए होटल और खटाल को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया है और 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसारयह घटना एक चाबी को लेकर हो गईजिसमें खटाल वालों ने बस्ती के युवक को बुरी तरह से जग मारपीट कर जख्मी कर दिया उसके बाद युवक अपने बस्ती में चला गया और वहां से 20 से 30 संख्या में लोगों खटाल पहुंचे और खटाल वालों ने भी बस्ती वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी दोनों तरफ से तलवार तलवारबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाकी तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें