HomeReligionबागेश्वर धाम के बाबा ने शुरू की हिंदू पदयात्रा, देश के कोने-कोने...

बागेश्वर धाम के बाबा ने शुरू की हिंदू पदयात्रा, देश के कोने-कोने से पहुंचे लाखों श्रद्धालु, पढ़े पूरी ख़बर 

बागेश्वर धाम के बाबा ने नौ दिवसीय हिंदू पदयात्रा की शुरुआत कर दी है, बता दे कि यह यात्रा आज से ही शुरू हो चुकी है लाखों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचकर इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं, इस यात्रा का मकसद हिन्दुओं के बीच मौजूद जात पात, भेदभाव, छुआछूत, अगले और पिछड़े का फर्क मिटाना है.

बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री 160 किलोमीटर की हिंदू पदयात्रा शुरू कर चुके हैं, यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरना जरूरी है.

उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा आप सभी बजरंगवली के भक्त हैं यह आपकी बजरंगबली के प्रति भक्ति का यह उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है, हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है इसके साथ ही आज हमें हिंदुओं पर भी भरोसा बढ़ रहा है जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा.

इसके साथ-साथ यह भी कहा की यात्रा का मुख्य लक्ष्य जात-पात भेदभाव मिटाना है, हम यही चाहते हैं कि भेदभाव खत्म हो, धर्मांतरण ना करवाई जाए, आदिवासी जो भगवान राम के समय से हैं उन्हें हमे सम्मान देना होगा.

इस पदयात्रा में शामिल होने देश के कोने-कोने से लोग लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम पहुंच कर यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं, 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से इसकी शुरुआत होने के बाद 29 नवंबर को ओरछा में समापन होगा.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें